HomeUttar Pradeshग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापिका के साथ छात्रों ने चलाया "स्वच्छता अभियान”

ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापिका के साथ छात्रों ने चलाया “स्वच्छता अभियान”

- Advertisement -

सदर ब्लॉक मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ीला बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय और ग्राम पंचायत मुड़ीला बाजार में स्वच्छता अभियान के तहत मंगलवार को रैली निकाली गई। रैली का नेतृत्व ग्राम प्रधान धनन्जय कुमार शर्मा और प्रधानाध्यापिका अंजली दीक्षित ने किया।रैली के माध्यम से लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

  

ग्राम प्रधान और प्रधानाध्यापिका के संयुक्त नेतृत्व में “स्वच्छता अभियान” चलाया गया और “स्वच्छता रैली”भी निकाली गई। प्राथमिक विद्यालय के सभी शिक्षिका और छात्र, छात्राओं द्वारा एक साथ मिलकर पूरे परिसर की सफाई करने के बाद रैली निकाली गई जो एक महारैली के रूप में परिवर्तित हो गयी।

यह रैली पूरे गांव में निकाल कर भ्रमण कराई गई। इस दौरान विभिन्न गगनभेदी नारों के साथ स्वच्छता और बीमारी से बचाव के प्रति पूरे ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। रैली में ग्राम विकास अधिकारी प्रेमसागर पटेल,राकेश मद्धेशिया,प्रभुनाथ,शिवानन्द प्रसाद सहित गांव के कई सभ्रांत लोगों ने प्रतिभाग किया।

“स्वच्छता रैली”  के दौरान सभी ने  मिलकर स्वच्छता  बनाये रखने का प्रण लिया और ये  लगाए गए नारे।

“जहाँ-जहाँ हो जल-जमाव
वहाँ करें दवा का छिड़काव”
“हम सब मिलकर यही कहेंगे

स्वच्छ रहेंगे, स्वस्थ रहेंगे”

(शिवरतन कुमार गुप्ता )
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -