Tag: 2012 ill-legal Mining

जनार्दन रेड्डी मुसीबत में, कालेधन को सफेद करने का आरोप

कर्नाटक के पूर्व मंत्री जनार्दन रेड्डी की मुसीबत बढ़ सकती है। रेड्डी पर बेटी की शादी के लिए 100 करोड़ के कालेधन को सफेद करने का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरु के जमीन अधिग्रहण अधिकारी भीमा नाइक के पास काम करने वाले ड्राइवर के.सी. रमेश ने मंगलवार शाम आत्‍महत्‍या कर ली। जिसे भीमा नाइक की अवैध संपत्ति के साथ साथ उनके और रेड्डी के रिश्तों के बारे में अच्छी जानकारी थी। जिसके चलते उसे जान से मारने की ध‍मकियां मिल रही थीं। सूइसाइड नोट में रमेश ने इस बात का जिक्र भी किया है। सूइसाइड नोट में लिखा गया है कि जनार्दन रेड्डी ने बेटी की शादी के लिए 100 करोड़ रुपये के कालेधन को सफेद किया।