भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं ठप हो गई हैं. बैंक ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी है. हालांकि एटीएम और पीओएस मशीनें प्रभावित नहीं हैं. बैंक ने ट्वीट में लिखा है कि हम अपने ग्राहकों से अनुरोध करते हैं कि वे हमारे साथ बनें रहें. जल्द ही सामान्य सेवा फिर से शुरू हो जाएगी.
साल 2019 में देश के 1 लाख से ज्यादा एटीएम के बंद होने की बात कही जा है। कंफडेरेशन ऑफ एटीएम इंडस्ट्री के मुताबिक, मार्च 2019 तक देश के 50 फीसदी एटीएम बंद हो सकते हैं। इसमें 1 लाख ऑफ साइट एटीएम और 15,000 व्हाइट लेबल एटीएम शामिल हैं। इससे न सिर्फ कैश की भारी किल्लत होगी, बल्कि लोगों को अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ा सकता है।