“हम मजदूर हैं मेहनत करके खाते हैं पर बिहार सरकार हमारी मजदूरी पर कुंडली मारकर बैठी है”‘सहकारी सूत मिल मोहिद्दीनपुर’ मजदूर संघ के सचिव लाल मोहम्मद मियां ने पुष्पम प्रिया चौधरी से बातें साझा की.
प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने राजकुमार शुक्ल के गावँ सतवारिया में उनके परिजनों से मिलने के बाद कहा कि "मोहनदास गांधी को महात्मा बनाने वाले जिद्दी किसान राजकुमार शुक्ल को बिहार सरकार ने भूला दिया है".
पुष्पम प्रिया चौधरी बिहार की राजनीति में नई किस्म की सकारात्मक राजनीति की लीक खींचने हेतु प्रयासरत है. इसी क्रम में वे अपने प्रिय ओजस्वी कवि का आशीर्वाद लेने सिमरिया उनके आवास पर जून माह के प्रथम सप्ताह में पहुंची थी.
प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी ने सरकार के अस्तित्व को लेकर सवाल खड़ा किया है कि यदि राज्य के नागरिक उनकी प्राथमिकताओं में नहीं हैं तो ऐसे सरकार के बने रहने का क्या अर्थ रह जाता है?