यूपी एसटीएफ प्रमुख अमिताभ यश के निर्देश पर एसटीएफ टीम ने एक और बड़ा खुलासा करते हुए नकली नोट छापने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हजारों रूपये के नकली नोट एसटीएफ ने बरामद किये हैं।
खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बैंकों में चल रही गड़बड़ियों को जांचने के लिए देश के बैंकों की करीब 500 शाखाओं का स्टिंग करवाया है। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय में स्टिंग ऑपरेशन की करीब 400 सीडी पहुंच भी चुकी हैं। इन बैंकों में निजी और सरकारी दोनों बैंक की शाखाएं शामिल हैं।
पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अभद्र टिपण्णी से सियासी बवाल मच गया है। दिल्ली में प्रदर्शन कर रही ममता बनर्जी को लेकर दिलीप घोष ने कहा था की थी अगर उनकी पार्टी चाहती,तो बाल खींच कर उन्हें वहां से निकाल सकती थी। लेकिन मामले ने तूल उस समय पकड़ा जब दिलीप घोष की तरफ से कहा गया की उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से समझ बूझकर बयान दिया है,क्योंकि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के बारे में जो बोलती आई हैं। उसके सन्दर्भ में यह बयान दिया गया है।जिसका उन्हें कोई अफ़सोस नहीं है।
500 और 1000 रुपये के नोट को बैन करने के पीछे एक वजह नकली नोट भी थे। बताया जा रहा है कि बीते साढ़े तीन सालों के दौरान पूरे देश में एटीएम और बैंको से 14.97 करोड़ नकली नोट निकलें है। जिसमे 100, 500 और 1000 रुपये के कई नोट सामिल थे।