दो दिनों से जारी बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा होने के बाद महाराष्ट्र में विदर्भ क्षेत्र के कुछ जिलों और नागपुर के कई स्थानों से 18,000 से अधिक लोगों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया.
बिहार में बाढ़ से स्थिति गंभीर बनी हुई है . राज्य के 16 जिलों में 83 लाख से ज्यादा लोग बाढ़ से प्रभावित हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के बुलेटिन में बताया गया कि विभिन्न हिस्से में 70,000 और लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
केरल में बीते 9 दिनों से लगातार हो रही बारिश और बाढ़ के चलते अब तक 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के कई हिस्सों में पानी भर जाने से लोग भारी दिक्कतों का सामना कर रहें है। बताया जा रहा है कि अब तक 2 लाख से ज्यादा लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।