नोटबंदी के बाद बैंकों में बड़े पैमाने पर करेंसी नोट जमा कराने वालों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बड़ी कार्यवाही कर सकता है। खबर आ रही है कि ईमानदार टैक्स पेयर्स के बीच से ब्लैक मनी छिपाने वालों को छांटने और फिर उनपर कार्यवाही करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट बिग डेटा का इस्तेमाल करने जा रहा है। बिग डेटा एक ऐनालिटिक्स टूल है जो टोटल इनकम टैक्स डेटा चेक करके गड़बड़ियों के बारे में बताएगा। इसके आधार पर टैक्स अधिकारी 31 दिसंबर के बाद लोगों को नोटिस भेज सकेंगे।
नोटबंदी के फैसले के बाद देशभर के जन-धन खातों में 21,000 करोड़ रुपये जमा हो चुके हैं। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक जमा की गई रकम में सबसे ज्यादा हिस्सा पश्चिम बंगाल में खुलवाए गए जन-धन खातों से आया है।