Tag: karva chauth vrat katha and history

करवा चौथ के दिन अस्त रहेगा शुक्र तारा, सुहागिनें ना करें ये काम

इस बार करवा चौथ का शुभ मुहूर्त 17.40 से 18.47 बजे तक है। चांद की पूजा करने के लिए महिलाओं को करीब 1 घंटे 7 मिनट का समय मिलेगा। ज्योतिषीय गणना के मुताबिक करवा चौथ का चंद्रोदय समय 19.55 बजे है। वैसे इस दिन शिव, पार्वती और कार्तिक की पूजा की जाती है। शाम को देवी की पूजा में पति की लंबी उम्र की कामना की जाती है।