प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Choudhary,President,Plurals) ने किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) में फंसे बिहार के छात्रों (Bihari Students) की सुरक्षित वापसी के संबंध में विदेश मंत्री सुब्रमण्यम जयशंकर (Subrahmanyam Jaishankar,External Affairs Minister) को पत्र लिखा है.
किर्गिस्तान के रिहायशी इलाके में टर्किश एयरलाइंस के कार्गो प्लेन क्रैश होने से 32 लोगों की मौत की खबर आ रही है। हादसा किर्गिस्तान की राजधानी बिशकैक में हुआ। किर्गिस्तान के अधिकारीयों ने प्लेन क्रैश होने की पुष्टि की है। बताया जा रहा है की यह कार्गो विमान हॉन्ग-कॉन्ग से इस्तांबुल जा रहा था। मारे जाने वाले लोगों में से ज्यादातर नजदीकी गांव डचा—सू के हैं, जहां पर विमान स्थानीय समयानुसार सुबह साढ़े सात बजे दुर्घटनाग्रस्त हुआ।