पश्चिम बंगाल के भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर अभद्र टिपण्णी से सियासी बवाल मच गया है। दिल्ली में प्रदर्शन कर रही ममता बनर्जी को लेकर दिलीप घोष ने कहा था की थी अगर उनकी पार्टी चाहती,तो बाल खींच कर उन्हें वहां से निकाल सकती थी। लेकिन मामले ने तूल उस समय पकड़ा जब दिलीप घोष की तरफ से कहा गया की उन्होंने पूरी जिम्मेदारी से समझ बूझकर बयान दिया है,क्योंकि ममता बनर्जी प्रधानमंत्री के बारे में जो बोलती आई हैं। उसके सन्दर्भ में यह बयान दिया गया है।जिसका उन्हें कोई अफ़सोस नहीं है।
नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार का खुलकर विरोध करने वाली ममता बनर्जी ने नोटबंदी का समर्थन करने के लिए नीतीश कुमार पर हमला बोला है। नोटबंदी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने पटना पहुंचीं ममता ने कहा कि नोटबंदी पर जो लोग उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं, वे गद्दार हैं।