मुंबई सहित उत्तरी कोंकण में 24 घंटे तक भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. स्थानीय निकाय अधिकारियों ने कहा कि ठाणे में दीवार गिरने की दो घटनाएं हुई हैं लेकिन किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
मुंबई में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा हैं। निचले इलाकों में जल-जभराव से हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने हाई टाइड की आशंका जताई है। जिसके चलते अगले कुछ घंटे काफी अहम बताए जा रहे हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी बारिश की आशंका जताई है।
भारी बारिश के कारण मुंबई के निचले इलाकों में पानी भर गया है। जिससे लोगों को घर वापस लौटने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। बारिश पर नजर रखने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से सीसीटीवी की मदद से इलाकों पर नजर रखी जा रही है। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने खुद कंट्रोल रूम पहुंच कर सीसीटीवी की मदद से सभी इलाकों में हो रही बारिश का जायजा लिया।