इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र माने जाने वाला रमज़ान (Ramdan) का पाक महीना कल से शुरू हो रहा है. आज यानी 23 अप्रैल शाम को केरल में चांद का दीदार हो गया है. चांद दिखने के साथ ही केरल, कर्नाटक और दक्षिण भारत के कई राज्यों में शुक्रवार को रोजे का पहला दिन होगा.
रमजान इस्लामी कैलेंडर का नवां महीना माना जाता है, जो कि नए चांद के साथ ही शुरू होता है फिर नए चांद के साथ ही खत्म होता है। इस दौरान एक महीने तक रोजे रखे जाते हैं। जिसके अगले दिन ईद उल फितर मनाई जाती है।