प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (PSPL) के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि भाजपा ने उन्हें तब पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया था, जब उनका अपने भतीजे और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ अनबन चल रही थी.
समाजवादी पार्टी ने शिवपाल यादव की विधान सभा सदस्यता समाप्त करने की याचिका विधान सभा अध्यक्ष को दी थी, लेकिन 23 मार्च को सपा ने अपनी ये याचिका वापस ले ली थी.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को एक बार फिर से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया है। हालाकिं सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अखिलेश को इस बार अपने पिता मुलायम सिंह यादव और चाचा शिवपाल सिंह यादव से भी समर्थन मिला है।