HomeMiscellaneousHarphoul Mohini: सुदेश बेरी ने शुरू होने से पहले छोड़ा शो, तेज...

Harphoul Mohini: सुदेश बेरी ने शुरू होने से पहले छोड़ा शो, तेज सप्रू बलवंत चौधरी के किरदार में आएंगे नज़र

- Advertisement -

हरफूल मोहिनी शो शुरू होने से पहले ही चर्चा में आ गया है. सुदेश बेरी ने शो शुरू होने से पहले ही शो से दूरी बना ली है, अब तेज सप्रू बलवंत चौधरी के किरदार में नज़र आएंगे. सुदेश बेरी ने अपने अंतरात्मा की आवाज सुनी है ऐसा बयां सामने आया है. टीवी सीरियल हरफूल मोहिनी जल्दी टेलीविजन पर दस्तक देने वाला है. शो का प्रोमो कुछ दिनों से सुर्खियां बटोर रहा है, अब शो से जुड़ी एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है शो शुरू होने के पहले से ही सुदेश बेरी जो इस शो का अहम हिस्सा थे उन्होंने शो को छोड़ दिया है. 


एक इंटरटेनमेंट अखबार को दिए गए इंटरव्यू में सुदेश बेरी ने बताया कि उन्होंने यह शो क्यों छोड़ा है दरअसल उन्हें बलवंत चौधरी का किरदार निभाना था जो हरियाणा के रहने वाले हैं और हरियाणवी एक्सेंट में हिंदी बात करते हैं सुदेश बेरी ने बताया कि वह हरियाणवी एक्सेंट में बात करने में सहज महसूस नहीं कर रहे थे ऐसे में उन्हें लगा कि वह अपने किरदार के साथ न्याय नहीं कर पाएंगे और यह बात उन्होंने शो मेकर्स को बताई और शो से दूरी बनाने का मन बना लिया.


अब सुदेश बेरी की जगह बलवंत चौधरी के किरदार में तेज सप्रू नजर आएंगे सुदेश बेरी ने बताया कि कई लोगों ने मुझे यह भी सलाह दी कि एक एक्टर को हर किरदार स्वीकारना चाहिए क्योंकि यह उनके लिए चुनौती होती है तब सुदेश बेरी ने यह जवाब दिया है कि किरदारों की चुनौती को स्वीकार करना बेशक कलाकार का धर्म होता है, लेकिन जब वह कोशिश करके भी अपने किरदार के साथ न्याय ना कर सके तो उसे उस किरदार से दूरी बना लेनी चाहिए, क्योंकि जब कोई यह कहेगा कि आपकी उस किरदार को देख कर मजा नहीं आया तब आप अपने मन के कलाकार को क्या जवाब देंगे? मैंने टीवी और फिल्मों में काफी काम किया है ऐसे में मैं अपने करियर में इस मुकाम पर धब्बा नहीं लगवाना चाहता हूं. सुदेश बेरी ने शो से दूरी बना ली है और अब उनकी जगह हरपुर मोहिनी में बलवंत चौधरी के किरदार में तेज सप्रू नजर आएंगे.  

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -