किसी भी व्यक्ति के जीवन में शुभ और अशुभ दोनों तरह की घटनाएं घटती रहती हैं. जब भी कोई अशुभ घटना होती है तो यह महज कोई संयोग नहीं होता है. दरअसल अशुभ संकेतों के पीछे भविष्य में होने वाली घटनाओं की तरफ इशारा होता है. हमारे रोजमर्रा के जीवन में ऐसी कई घटनाएं घटती हैं जिस आप जरूर गौर करते होंगे. आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ घटनाओं के बारे में जो भविष्य में अनहोनी होने का संकेत दे सकती हैं.
जब अचानक बार-बार आपकी घड़ी बंद होने लगे, उसका शीशा टूटने लगे या फिर खिड़कियों पर लगे कांच के शीशे चटकने लगे तो समझ जाएं आपके ऊपर और आपके परिवार के ऊपर कोई गंभीर संकट आ सकता है.
दूध को ऊबालते समय बार-बार दूध का गिर जाए तो यह भी अशुभ संकेत होता है.
जब रसोई में रखे कांच के बर्तन टूटने लगें तो समझ जाना चाहिए कि आपके ऊपर कोई बड़ा आर्थिक संकट आने वाला है.
जब किसी शुभ अवसर पर समस्या उत्पन्न होने लगे तो समझ जाएं कि आने वाले साल में आपके ऊपर विपत्ति के बादल मंडरा सकते हैं. इस संकट को दूर करने के लिए अपने घर पर सुंदरकांड का पाठ अवश्य करवाएं.
अचानक जब कभी आपके छत या आंगन में कोई हड्डी की टुकड़ा आकर गिर जाए तो आने वाले समय में आपको कोई अशुभ समाचार मिल सकता है.
जब घर की छत से अचानक प्लास्टर टूट कर गिरने लगे और दीवारों में दरारें दिखने लगे तो यह संकेत आपके लिए अशुभ हो सकता है.