HomeNewsथिसारा परेरा ने एक ओवर में जड़े छह छक्के, बने पहले श्रीलंकाई...

थिसारा परेरा ने एक ओवर में जड़े छह छक्के, बने पहले श्रीलंकाई क्रिकेटर

- Advertisement -

आल राउंडर थिसारा परेरा यहां एक घरेलू टूर्नामेंट के दौरान किसी भी तरह के पेशेवर क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जड़ने वाले पहले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गये. परेरा ने यह उपलब्धि रविवार को यहां पनागोडा में सैन्य मैदान में चल रहे मेजर क्लब्स लिमिटेड ओवर लिस्ट ए टूर्नामेंट में हासिल की. वह ब्लूमफील्ड क्रिकेट एवं एथलेटिक क्लब के खिलाफ मैच में श्रीलंकाई आर्मी की कप्तानी कर रहे थे. उन्होंने 13 गेंद में नाबाद 52 रन बनाये.

परेरा ने पारी में आठ छक्के जड़े थे और यह पारी किसी श्रीलंकाई का लिस्ट ए में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक भी है. पूर्व श्रीलंकाई आल राउंडर कौशल्या वीररत्ने ने 2005 में 12 गेंद में अर्धशतक जड़ा था.

परेरा इस तरह पेशेवर क्रिकेट में यह उपलब्धि अपने नाम करने वाले नौंवे क्रिकेटर बन गये. उनसे पहले गारफील्ड सोबर्स, रवि शास्त्री, हर्शल गिब्स, युवराज सिंह, रॉस वाइटले, हजरतुल्लाह जजई, लियो कार्टर और हाल में कीरोन पोलार्ड ऐसा कर चुके हैं.

परेरा ने श्रीलंका के लिये छह टेस्ट, 166 वनडे और 64 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -