HomeNationalनितीश पर ममता का हमला, इशारो इशारों में कहा गद्दार

नितीश पर ममता का हमला, इशारो इशारों में कहा गद्दार

- Advertisement -

पटना। 8 नवम्बर 2016 को हुई नोटबंदी को लेकर मोदी सरकार का खुलकर विरोध करने वाली ममता बनर्जी ने नोटबंदी का समर्थन करने के लिए नीतीश कुमार पर हमला बोला है। नोटबंदी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन करने पटना पहुंचीं ममता ने कहा कि नोटबंदी पर जो लोग उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं, वे गद्दार हैं।

पटना के गर्दनीबाग में नोटबंदी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करने पहुंचीं ममता के साथ आरजेडी के नेता भी मौजूद थे। आरजेडी की ओर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह धरने में शामिल हुए। इस मौके पर ममता ने नरेंद्र मोदी के साथ-साथ नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया। ममता ने कि, ‘जो पार्टियां नोटबंदी के मुद्दे हमारा समर्थन कर रही हैं, मैं उन्हें शुक्रिया अदा करती हूं और जो समर्थन नहीं कर रहे हैं वे गद्दार हैं।’

500 और 1000 के नोट बैन किये जाने को लेकर ममता ने कहा, कि मौजूदा हालात आपातकाल से भी बदतर हैं, यह आर्थिक आपातकाल है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘भीख मांग कर खाएंगे, सड़क पर रहेंगे पर आपका पैसा नहीं चाहिए।  उन्होंने आगे कहा, कि दिक्कत के समय घर की महिला बचत करती है, मोदी ने सब ले लिया। यह स्त्रीधन और स्त्री शक्ति का अपमान है। ममता ने कटाक्ष करते हुए कहा कि बच्चे आजकल कहते हैं कि पेटीएम के लिए दूसरा शब्द ‘पे पीएम’ है।

वहीँ दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है की नोटबंदी पर नीतीश के रुख के अलावा, ममता इस बात से भी नाराज हैं कि नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर उन्हें रिसीव करने के लिए किसी वरिष्ठ मंत्री को नहीं भेजा। हालांकि आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी ने ममता का अपने घर पर आत्मीयता से स्वागत किया।

इसके पहले ममता जब नोटबंदी के खिलाफ प्रदर्शन के लिए लखनऊ पहुंची थीं, तो खुद सीएम अखिलेश यादव उन्हें रिसीव करने आए थे। अखिलेश ने अपने कुछ मंत्रियों को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए भी भेजा था।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -