मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश में अचानक बने हवा के कम दबाव की वजह से आने वाले दिनों में मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। साथ ही अनुमान जताया जा रहा है कि प्रदेश के अधिकतर क्षेत्रों में तेज हवा-आंधी के साथ बरसात हो सकती और ओले पड़ सकतें है।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के अलावा जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है। स्थानीय मौसम विभाग के निदेशक डा. अनिरुद्घ दुबे के मुताबिक पांच मई को शाम से मौसम में बदलाव के संकेत नजर आ रहें हैं। जिससे आगामी छह मई को मौसम बिगड़ सकता हैं।
दूसरी तरफ गृह मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और उत्तर प्रदेश में आंधी तूफान आने की एक ताजा चेतावनी भी जारी कर दी है। मंत्रालय ने कहा कि पिछले दो दिनों के दौरान पांच राज्यों में आंधी..तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से 124 व्यक्तियों की मौत हो गई और 300 से अधिक घायल हुए हैं। सबसे अधिक 73 व्यक्तियों की मौत उत्तर प्रदेश में हुई जबकि 91 अन्य घायल हो गए। गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में अधिकतर मौतें और लोगों के घायल होने की घटनाएं आगरा क्षेत्र में हुई।