भारत चीन सीमा विवाद के बीच डाटा सुरक्षा का हवाला देते हुए भारत सरकार ने हाल ही में चीन के 59 एप्स पर पाबंदी लगाई है. बैन होने वाले एप में मशहूर वीडियो एप टिक टॉक भी शामिल हैं. अब टीएमसी सांसद (TMC MP) नुसरत जहां (Nusrat Jahan) ने टिक टॉक बैन करने के सरकार फैसले पर सवाल खड़े किए हैं.
नुसरत जहां ने आज कोलकाता में इसकॉन की ओर से आयोजित उल्टा रथ यात्रा सेलिब्रेशन में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने टिक टॉक बैन होने पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “टिक टॉक एक मनोरंजन एप है. यह आवेग में लिया गया फैसला है. रणनीतिक योजना क्या है? उन लोगों का क्या जो बेरोज़गार होंगे? लोगों को नोटबंदी की तरह इसे भी झेलना पड़ेगा. मुझे बैन से कोई दिक्कत नहीं क्योंकि ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए है. लेकिन इन सवालों का जवाब कौन देगा?
आपको बता दें कि नुसरत जहां मशहूर बंगाली अभिनेत्री हैं. उन्होंने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की ओर से बसीरहाट से चुनाव लड़ा और जीता भी. नुसरत अपने बयानों के लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं.
ट्विटर पर एक पोस्ट के जरिए टिक टॉक इंडिया के हैड निखिल गांधी ने कहा है, ”भारत सरकार ने 59 ऐप्स को बैन करने का फैसला लिया है. हम इस आदेश को मान रहे हैं. इसके लिए हम सरकारी एजेंसियों से मुलाकात भी करेंगे और अपनी सफाई पेश करेंगे.”
उन्होंने आगे कहा कि ”टिक टॉक भारत के कानून का सम्मान करता है. टिक टॉक ने भारत के लोगों का डाटा चीनी सरकार समेत किसी भी विदेशी सरकार को नहीं भेजा है. अगर हमसे ऐसा करने को कहा भी जाता है फिर भी हम ऐसा नहीं करेंगे.”