HomeMiscellaneousSalaried Employees को Toyota बड़ा तोहफ़ा, कार खरीदने पर मिलेगी तीन महीने...

Salaried Employees को Toyota बड़ा तोहफ़ा, कार खरीदने पर मिलेगी तीन महीने की EMI से छूट

- Advertisement -

अगर आप नौकरीपेशा कर्मचारी हैं और कार (Car) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इस समय आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल, फेस्टिव सीजन (Festive Season) में मशहूर कार कंपनी टोयोटा  (Toyota) आपके लिए एक अच्छा ऑफर लेकर आई है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (Toyota Kirloskar Motor/TKM) ने गुरुवार को कहा कि उसने फेस्टिव सीजन से पहले सरकारी और निजी क्षेत्र दोनों के नौकरीपेशा कर्मचारियों (Salaried Employees) के लिए विशेष ऑफर पेश किए हैं. इस पहल के तहत कंपनी अपने संभावित ग्राहकों को तीन महीने की ईएमआई भरने से छूट (3 Month EMI Holiday offer) समेत अन्य सरल फाइनेंस ऑप्शन उपलब्ध कराएगी.
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (सेल्स एंड सर्विस) नवीन सोनी ने एक बयान में कहा, ”टोयोटा कंपनी में हम हमेशा बड़े खरीद फैसलों के लिए ग्राहकों के विभिन्न खंडों को आकर्षक ऑफर देने के रास्तों की खोज करते हैं.” उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में सुरक्षित यात्रा विकल्प की जरुरत है और यह विशेष पेशकश वेतनभोगी ग्राहकों की यात्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, ताकि वे टोयोटा के मालिक होने की अपनी आकांक्षा को पूरा कर सकें.

सोनी ने कहा कि यह पेशकश सभी प्रकार के वाहनों में दी गई है, ताकि ग्राहक अपनी पसंद के वाहन का विकल्प चुन सकें. इन वाहनों में हाल ही में बाजार में पेश किये गये ‘कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी’ वाहन, अर्बन क्रूजर भी शामिल है.

टोयोटा के अलावा फेस्टिव सीजन में हुंडई, टाटा, मारुति, होंडा, महिंद्रा, रेनो सहित कई कार कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. इसके चलते कार खरीदने के इच्छुक कस्टमर इस सीजन में सस्ते में नई कार घर ला सकते हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -