माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने मोबाइल यूजर्स के लिए हल्के वर्जन का वेब ऐप लॉन्च किया है। इसका नाम ट्विटर लाईट है और इसे भारत को ध्यान में रखकर बनाया गया है। स्लो इंटरनेट कनेक्टिविटी में भी यह साइट आसानी से खुलेगी। यह कई मायनों में ऐप जैसा ही काम करेग।
इसकी खासियत यह है कि आपके स्मार्टफोन में जगह कम लेगा। इसके अलावा इसमें खास डेटा सेवर मोड भी दिया गया है, ताकि कम डेटा में यूज किया जा सके। डेटा सेवर मोड में ट्विटर के इमेज और वीडियोज तब तक ब्लर दिखेंगे जबतक उस पर क्लिक नहीं करेंगे।
ट्विटर ने कहा है कि लाइट वर्जन ज्यादातर 3जी डिवाइस में पांच सेकंड के अंदर ही लोड हो जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह 70 फीसदी तक डेटा बचाएगा जबकि ह 30 फीसदी फास्ट होगा। ट्विटर लाईट एक प्रोग्रेसिव वेब ऐप है जिसे ट्विटर ने गूगल के साथ पार्टनर्शिप करके लॉन्च किया है। एंड्रॉयड के लिए इसमें एक खास पुश नोटिफिकेशन फीचर भी दिया गया है.। अगर आप इसे होम स्क्रीन पर शॉर्टकट के तौर पर रखेंगे तो यह ऐप की तरह ही ऐप ड्रॉयर में दिखेगा।
इसे आईओएस डिवाइस में भी होम स्क्रीन पर बतौर शॉर्टकट रख सकते हैं, लेकिन नोटिफिकेशन आपको नहीं मिलेगा। इस वेब ऐप को ग्लोबल लॉन्च कर दिया गया है और आप भी इसे यूज कर सकते हैं। यह वेब ऐप ट्विटर के मुख्य ऐप जैसा ही काम करेगा जिसमें लगभग सभी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें रेग्यूलर फीड, नोटिफिकेशन लिस्ट, टैब और सर्च ऑप्शन है। इसमें डायरेक्ट मैसेज का भी ऑप्शन दिया गया है।