महाराष्ट्र (maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) रोज नए रेकॉर्ड बना रहा है. मंगलवार को भी राज्य में 500 से ज्यादा मरीज पाए गए जिसके बाद महाराष्ट्र में कुल मरीजों की संख्या 5,218 हो गई है. इस तरह देश के एक चौथाई से ज्यादा मामले अकेले महाराष्ट्र में हैं.
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक कुल 251 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि कुल मरीजों में से अब तक 722 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. इस तरह राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 4,245 है. मुंबई (Mumbai) और पुणे (Pune) में महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन (lockdown) से जो राहत दी थी उसे अब रद्द करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई और पुणे में लॉकडाउन के दौरान दी गई राहत और छूट को वापस लेने का फैसला लिया है क्योंकि लोग मनमाने ढंग से बर्ताव कर रहे हैं. राज्य के बाकी हिस्सों में आंशिक ढील मिलती रहेगी.’ सोमवार को महाराष्ट्र सरकार ने जब कुछ सहूलियत दी तो भारी संख्या में लोग सड़कों पर निकले थे.
मुंबई से सटे कल्याण-डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र में तेजी से कोरोना वायरस बढ़ रहा है. मंगलवार को 7 नए मरीजों की पुष्टि की गई, जिसके बाद कल्याण-डोंबिवली में कुल मरीजों की संख्या 85 हो गई है. अब तक मरने वालों की संख्या तीन है. यहां कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 4 दिन में 25 नए मरीज पाए गए हैं.