HomeNewsसोशल मीडिया पर भूलकर भी न करें आधार कार्ड से जुड़े ये...

सोशल मीडिया पर भूलकर भी न करें आधार कार्ड से जुड़े ये काम, UIDAI ने जारी किया अलर्ट

- Advertisement -

मौजूदा समय में ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में 12 अंकों का आधार नंबर सोशल मीडिया पर शेयर करना ख़तरे से खाली नहीं है. यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (यूआईडीएआई) ने आधार की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा न करने की सलाह दी है.वज़ह है बैंक से लेकर आयकर रिटर्न भरने तक के लिए आधार नंबर जरूरी होना है.

यूआईडीएआई के मुताबिक यूजर्स को अपने आधार से संबंधित विवरण को सोशल प्लेटफॉर्म पर साझा नहीं करना चाहिए. UIDAI ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर बताया कि यूजर्स अपनी इंफोर्मेशन सोशल मीडिया जैसे पब्लिक प्लेटफॉर्म पर साझा न करें. आधार से जुड़ी समस्या के लिए यूजर्स UIDAI के पर्सनल इनबॉक्स में ही मैसेज करें.

यूआईडीएआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक आधार संबंधित ऑनलाइन सेवाओं को प्रमाणित करने के लिए मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाता है तथा सभी जानकारियां SMS और ईमेल द्वारा भेजी जाती हैं. इसका लाभ उठाने के लिए नजदीकी आधार केंद्र जाना होगा. वहीं पर यूजर्स अपने आधार में मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी अपडेट करा सकते हैं.

आधार कार्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार यूजर्स अप घर बैठें ऑनलाइन तरीके से अपने आधार कार्ड में डेट ऑफ बर्थ एवं एड्रेस अपडेट करा सकते हैं. आधार ने बताया कि अब आप घर बैठे UIDAI की वेबसाइट पर अपना नाम, पता, जन्मतिथि व लिंग अपडेट करा सकते हैं. ssup.uidai.gov.in पर क्लिक करें और घर बैठे आधार अपडेट कराएं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -