कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उज्ज्वला योजना के दूसरे चरण की शुरुआत किए जाने के बाद मंगलवार को इस योजना को पूरी तरह विफल करार दिया और कहा कि सरकार को गरीबों को 400 रुपये का एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराना चाहिए.
पार्टी के प्रवक्ता मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह दावा भी किया कि पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और खाद्य तेल की कीमतों में आग लगी हुई है, लेकिन सरकार स्वांग रचने में लगी हुई है.
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘888 रुपये के गैस सिलेंडर वाली उज्ज्वला योजना मोदी सरकार का एक और खोखला जुमला साबित हुई है, जिससे गरीबों को कोई लाभ नहीं हुआ. पिछले 7 साल में मोदी सरकार ने सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की सब्सिडी खत्म करके रसोई गैस के दाम को दोगुना कर दिया है, जिससे रसोई गैस आम लोगों और गरीबों की पहुंच से बिल्कुल बाहर हो चुकी है.’’
सुरजेवाला ने कहा, ‘‘जुमला सरकार को यह समझना होगा कि देश की जनता बहुत समझदार है, और उसे ‘जुमले नहीं, राहत चाहिए.’ हमारी स्पष्ट मांग है कि जुमलेबाजी छोड़कर सब्सिडी वाले रसोई गैस की कीमतों को आधा करके तत्काल 2014 में कांग्रेस सरकार के समय की कीमतों के बराबर 400 रुपये प्रति सिलेंडर किया जाए.’’
सुरजेवाला ने दावा किया, ‘‘आज लगभग 8 करोड़ उज्ज्वला गैस लेने वाले परिवारों में से 4 करोड़ परिवारों ने गैस का सिलेंडर रिफ़िल ही नहीं कराया है क्योंकि वो इतनी भारी भरकम कीमत नहीं चुका सकते औऱ ज़्यादातर लोग फिर से लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने को मजबूर हैं.’’
उन्होंने दावा किया, ‘‘उज्ज्वला योजना पूरी तरह विफल रही है. यह न तो अपने घोषित लक्ष्यों को हासिल कर पाई और न ही गरीबों के लिए रसोई गैस उपलब्ध हुई. सरकार ने कहा था कि उज्ज्वला योजना से लोग लकड़ी और मिट्टी का तेल छोड़कर रसोई गैस अपनाएंगे, लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल विपरीत है.’’
सुरजेवाला ने तंज कसते हुए कहा, ‘‘हमने सुना था कि जंगल की आग पर आग से काबू पाया जाता है. आज मोदी जी पेट्रोल, डीज़ल खाना बनाने की गैस ,खाने का तेल सब के दामों में आग लगाकर गरीबों के पेट की आग बुझाने का स्वांग रच रहे हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मोदी जी, कोरे चुनावी प्रचार से बाज़ आइए, गरीबों को उज्ज्वला की गैस कांग्रेस की तरह फिर से 400 रु में मुहैया कराइए.’’
प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के दूसरे चरण की शुरुआत की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महोबा जिले में इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने उज्ज्वला योजना-दो के 10 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए. इस ऑनलाइन इस कार्यक्रम में मोदी ने उज्ज्वला योजना के पहले चरण के पांच लाभार्थियों से बातचीत भी की.