HomeNewsPVR-Inox में इस दिन मिलेगा अनलिमिटेड पॉपकॉर्न, मल्टीप्लेक्स ने सस्ते किए खाने-पीने...

PVR-Inox में इस दिन मिलेगा अनलिमिटेड पॉपकॉर्न, मल्टीप्लेक्स ने सस्ते किए खाने-पीने के दाम

- Advertisement -

मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआर आइनॉक्स (PVR-Inox) ने खाद्य और पेय पदार्थों की कीमतों में 40 प्रतिशत तक की कटौती की है। इससे पहले कंपनी को सोशल मीडिया पर अपनी दरों को लेकर विरोध का सामना करना पड़ा था।

कंपनी ने कहा कि उसने सोमवार से गुरुवार तक सुबह नौ बजे से शाम छह बजे के बीच 99 रुपये से शुरू होने वाले फूड कॉम्बो पेश किए। इसके अलावा सप्ताहांत (वीकेंड) में उसने पॉपकॉर्न और पेप्सी के लिए विशेष पेशकश की।

पीवीआर आईनॉक्स ने कहा, ‘सप्ताहांत के दौरान फिल्में देखने वाले ‘अनलिमिटेड पॉपकॉर्न’ का दावा कर सकते हैं, जिसमें आकर्षक कीमत वाले ‘फैमिली मील कॉम्बो’ भी शामिल हैं। इससे भोजन और पेय पदार्थों (F&B) के खर्च में 40 प्रतिशत तक की कमी आएगी।’

PVR-Inox के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार बिजली ने बयान में कहा, ‘हम अपनी एफएंडबी मूल्य निर्धारण रणनीति के बारे में उपभोक्ताओं के विचारों को अच्छी तरह से सुन रहे हैं और इसलिए हमने किफायती एफएंडबी पेशकश तैयार की हैं, जो फिल्म देखने वालों को पसंद आएंगी।’

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -