देश में 1 अक्टूबर से अनलॉक 5.0 (Unlock 5.0) की शुरुआत के साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने रेस्टोरेंट और बीयर बार खोलने का फैसला किया है, जहां बैठकर लोग खाना खा सकेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने NRAI, AHAR, HRAWI जैसे कई रेस्टोरेंट एसोसिएशन के साथ बैठक के बाद यह फैसला लिया.
महाराष्ट्र टूरिज्म डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल सेक्रेटरी वल्सा आर नायर ने बताया कि राज्यभर में रेस्टोरेंट और बार अक्टूबर के पहले सप्ताह में खुल जाएंगे. इसके लिए राज्य सरकार स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOP) तैयार कर रही है. इस मामले से जुड़े सूत्रों ने मनी कंट्रोल को बताया कि शुरुआत में रेस्टोरेंट और बार को 50% कैपिसिटी के साथ खोलने की इजाजत दी जाएगी.
बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट और बार के खुल जाने से प्रत्यक्ष तौर पर (direct) कम से कम 60 लाख लोगों और अप्रत्यक्ष (indirect) रूप से 1.8 करोड़ लोगों को फायदा होगा, जो हॉस्पिटेलिटी सेक्टर से जुड़े हुए हैं. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के कारण हॉस्पिटेलिटी सेक्टर सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. कोरोना वायरस महामारी के कारण राज्य के रेस्टोरेंट और बीयर बार करीब 6 महीने से बंद हैं. हालांकि, टेक अवे (take away) सर्विस दी जा रही है.
वहीं दूसरी तरफ़ महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 18,056 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 13,39,232 पहुंच गया और अब तक कोरोना से 35,571 लोग जान गवा चुके हैं.