HomeNewsसीतापुर में अराजकतत्वों ने तोड़ी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा, मामला दर्ज

सीतापुर में अराजकतत्वों ने तोड़ी डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा, मामला दर्ज

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur)  जिले के हरगांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह अराजकतत्वों ने बाबा साहब भीम राव आंबेडकर (Bhim Rao Ambedkar) की एक प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया.

पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज (FIR) कर जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोगों के अनुसार हरगांव क्षेत्र के रिखीपुरवा गांव में आंबेडकर की एक प्रतिमा को अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. स्थानीय लोगों ने शुक्रवार सुबह क्षतिग्रस्त प्रतिमा को देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी.

पुलिस टीम के साथ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया. अपर पुलिस अधीक्षक राजीव दीक्षित ने कहा, ‘अराजकतत्वों ने अंधेरे में प्रतिमा क्षतिग्रस्त कर दी और फरार हो गये. हमने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जांच शुरू कर दी है. आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.’उन्‍होंने बताया कि स्थानीय प्रशासन ने क्षतिग्रस्त प्रतिमा को बदलने में सहयोग का आश्वासन दिया है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -