UP Board Exam Result 2020 Update: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कार्य 5 मई 2020 से शुरू हो गया है. प्रदेश के ग्रीन जोन में यूपी बोर्ड की कापियों के मूल्यांकन में तेजी आ गई है. हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं में परीक्षार्थियों ने उत्तर के स्थान पर अपनी दर्दभरी कहानी लिखी है और परीक्षकों से पास करने की अपील भी की है.
जिले के चार मूल्यांकन केन्द्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा का कापियों मूल्यांकन चल रहा है. उत्तर पुस्तिकाओं में सही उत्तर की जगह पर अजीबोगरीब उत्तर लिखा मिल रहा है. इंटरमीडिएट हिंदी की एक कापी में स्टूडेंट ने अपनी दर्दभरी दास्तां लिख दी और पास करने का निवेदन किया है.
उदित नारायण इंटर कॉलेज स्थित मूल्यांकन केंद्र पर एक परीक्षक इंटर के हिन्दी विषय की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर रहे थे. इस दौरान एक परीक्षार्थी की उतर पुस्तिका खुली तो उसमें परीक्षार्थी ने प्रश्न के उत्तर की जगह पर लिखा था, ”सर मैं बहुत गरीब और अनाथ हूं. दुश्मनों ने मेरे परिवार के सभी लोगों को मारकर मेरी जमीन छीन ली. मैं मेहनत मजदूरी कर किसी तरह जीवन यापन करता हूं. मुझे पास कर दो, आपकी बहुत मेहरबानी होगी.” परीक्षकों का कहना है कि इसके अलावा कई अन्य कापियों में भी मार्मिक ढंग से पास करने की गुजारिश की गई है.
बता दें कि यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षाएं अपने नियत समय पर समाप्त हो गई थी. कापियों का मूल्यांकन कार्य भी शुरू हो गया था लेकिन कोरोना वायरस के कारण मूल्यांकन कार्य 17 मार्च को स्थगित कर देना पड़ा. 5 मई के पहले कई बार मुल्यांकन कार्य शुरू करने की योजना बनाई गई परन्तु लॉकडाउन के कारण बार -बार मूल्यांकन कार्य स्थगित करना पड़ा. मुल्यांकन कार्य की तेजी को देखते हुए सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जून के अंत तक घोषित किया जा सकता है.