भारतीय जनता पार्टी ने तमाम कयासों के बीच आखिरकार एनडीए के अगले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, इस नाम के साथ ही भाजपा दलित राजनीति को एक नया मुकाम देने की कोशिश कर रही है, पार्टी के देश के सर्वोच्च पद पर दलित उम्मीदवार को भेजने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। पार्टी की इस सोच को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामनाथ कोविंद को यूपी का लाल बताते हुए पीएम मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से यूपी के इस लाल को देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचाने के लिए चुना गया है उसके लिए मैं आदरणीय पीएम मोदी और अध्यक्ष अमित शाह का शुक्रिया अदा कर रहा हूं। उन्होंने प्रदेश के तमाम दलों से अपील की है कि वह दलगत राजनीति से उपर उठकर तमाम दल रामनाथ कोविंद को अपना समर्थन दें।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक दलित जोकि यूपी के गांव के अत्यंत गरीब परिवार में गांव में पला हुआ है, ऐसे में यह ना सिर्फ दलित को सम्मान देना है बल्कि प्रदेश के 22 करोड़ लोगों का सम्मान है। देश में दलितों के लिए बड़ा सम्मान है, देश के सर्वोच्च पद पर दलित राष्ट्रपति को बैठाने का प्रयास मोदीजी और अमित शाह जी ने किया है, मैं उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। मैं यूपी के सभी राजनीतिक दलों से निवेदन करुगा कि यूपी के लाल राम गोविंद को सभी लोग दलगत भावना से उपर उठकर के उन्हें राष्ट्रपति बनने का योगदान दें।