HomeNationalकोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन में दो बार बैठक करें...

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन में दो बार बैठक करें जिलाधिकारी: योगी आदित्यनाथ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण से प्रभावित लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को दिन में दो बार इस सिलसिले में बैठक करने के निर्देश दिए हैं. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने रविवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि कोरोना संक्रमित लोगों को सुचारु और बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने-अपने जिलों में दिन में कम से कम दो बार बैठक करें.

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री की तरफ से कहा गया है कि सुबह की बैठक अस्पताल में हो, जबकि शाम की बैठक ”इंटीग्रेटेड कमाण्ड एण्ड कंट्रोल सेण्टर” में की जाए. बैठक में सामने आने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित कराया जाए.

योगी ने कहा कि सभी कोविड-19 अस्पतालों में तैनात चिकित्सक और स्टाफ नर्स वार्ड में जाकर मरीजों का उपचार करें. उन्होंने लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर और गोरखपुर में संक्रमितों की संख्या को देखते हुए विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में संक्रमित लोगों की जीवन रक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाएं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर कोई भी धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन न किया जाए. किसी भी स्थान पर पांच से अधिक लोग जमा न हों.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -