यूपी सरकार की सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक आसानी से पहुंचाने और जनता की समस्याओं को शासनस्तर तक पहुंचाने के लिए यूपी के सभी 822 ब्लॉकों में लोक कल्याण मित्र के पद पर भर्तियां की जाएंगी। यह नवसृजित पद संविदा पर किए जाएंगे।
योजना की घोषणा करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीकांत शर्मा ने एक आवश्यक बैठक की।योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार की कैबिनेट बैठक में कई बड़े फैसले किए गए। सरकार की योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक आसानी से पहुंचाने के लिए प्रदेश के सभी 822 ब्लॉकों में लोक कल्याण मित्र नामक नये सृजित पद पर इच्छुक युवाओं को भर्ती किया जायेगा। जिन्हें सरकार की ओर से हर महीने ₹30 हजार मानदेय के तौर पर दिये मासिक वेतन दिए जाएंगे, जिसमें उनका ₹5000 ट्रेवल अलाउंस भी शामिल होगा।
कैबिनेट बैठक में सरकार की लोक कल्याण मित्र योजना के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गयी है, जिसे विधान सभा के अगले सत्र पास किया जायेगा, जिसके बाद यह योजना लागू हो जायेगी।
लोक कल्याण मित्र के लिये योग्यता
कैबिनेट बैठक मैं लिए गए फैसले की जानकारी देते हुए मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि 822 ब्लॉकों में ‘लोक कल्याण मित्र’ के पद पर भर्तियां की जानी है, जिसकी परीक्षा में 21 से 40 वर्ष तक की आयु के लोग भाग ले सकेंगे। साथ ही उम्मीदवार का स्नातक परीक्षा पास होना और कंप्यूटर ज्ञान जरूरी होगा। इसके लिए बाकायदा एक लिखित परीक्षा भी कराई जाएगी, जो जिले के DM, सीडीओ और सूचना अधिकारी की निगरानी में कराई जाएगी। ये भर्तियां अगले विधानमंडल सत्र से शुरू होगी।
तीन महीने में काम का आडिट
गौरतलब है कि सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय निर्माण, कृषि लोन समेत कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसको लेकर योगी सरकार यह चाहती है कि इन योजनाओं का जनता में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार हो और लोग इन योजनाओं से जुड़कर इनका लाभ उठा सकें। यही कारण है कि योजनाओं के लाभ को जमीन पर उतारने की नियत से आज लखनऊ के लोक भवन में हुई कैबिनेट बैठक में इस बाबत प्रस्ताव पास हुआ है।
दो साल के लिये होंगी नियुक्तियां
मंत्री श्रीकांत शर्मा ने यह भी बताया कि इनकी नियुक्ति 2 साल के लिए की जाएगी। जिसमें पहले साल खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इनका कार्यकाल 1 साल और आगे बढ़ाया जा सकेगा।