उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के काफिले में शामिल 3-3 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) को वापस लेने का फैसला लिया है। दरअसल, एसयूवी की मांग अधिक होने की वजह से यह फैसला लिया गया है।
राज्य संपत्ति अधिकारी योगेश शुक्ला ने बताया कि अखिलेश और मुलायम के काफिले में तीन-तीन एसयूवी अधिक थी। ये गाड़ियां पूर्व मुख्यमंत्री के काफिले में एस्कॉर्ट के रूप में चलती हैं। मुख्य गाड़ी जिनमें अखिलेश और मुलायम चलते हैं, उसमें कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। जोएसयूवी उनके काफिले से ली जा रही है, उनके स्थान पर एम्बेसडर गाड़ियां दी जाएंगी।
सरकार के फैसले के मुताबिक अब सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों के काफिले में एक सामान गाड़ियां रहेंगी। इनमें वन प्लस टू एसयूवी और तीन एम्बेसडर होगी। सूत्रों की मानें तो मुलायम और काफिले से हटाकर इन एसयूवी को राजनाथ सिंह और मायावती के काफिले में शामिल किया जाएगा। हालांकि राज्य संपत्ति विभाग के अधिकारी का कहना है कि एसयूवी की डिमांड ज्यादा है और विभाग के पास एसयूवी कम है। लिहाजा ये कटौती करनी पड़ रही है।