HomeUttar Pradeshनौतनवा में बाईक चोर दो युवक गिरफ़्तार,नेपाल से चोरी हुई बाईक बरामद

नौतनवा में बाईक चोर दो युवक गिरफ़्तार,नेपाल से चोरी हुई बाईक बरामद

- Advertisement -
नौतनवा थाना पुलिस ने गस्त के दौरान नौतनवा कस्बे के जायसवाल चौराहे के पास से दो संदिग्ध युवको को धर दबोचा है। कड़ाई से पूछताछ में दोनों युवकों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए अपनी निशानदेही पुलिस को दी। पुलिस ने इनके पास से एक चोरी की बाइक और चाभियों का गुच्छा बरामद किया है। आरोपियों द्वारा बताया गया है कि  बाइक भैरहवा (नेपाल) से चुराकर लायी गई  है।
 
बीते शुक्रवार की रात्रि में नौतनवा पुलिस कस्बे में गश्त कर रही थी। गस्त के दौरान टीम पैदल मार्च करते हुए जैसे ही पुलिस अस्पताल चौराहे के पास पहुंची चौराहे के निकट एक गली में दो संदिग्ध युवक दिखे, जिन्हें पुलिस ने रोका तो वह भागने लगे। जिस पर सिपाहियों ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया और उनकी तलाशी के दौरान उनके पास से चाभियों  का एक गुच्छा, एक हतौड़ा बरामद किया। पूछताछ के दौरान दोनो युवको के पास चोरी हुई सीडी डिलक्स बाइक भी बरामद हुई।
पुलिसिया पूछताछ में दोनो ने अपना नाम शिव भोला पुत्र साजन निवासी ठूठी चौराहा नौतनवा तथा दूसरे ने अपना नाम अभिषेक पुत्र दीपक थापा नया गांव नौतनवा बताया है। पुलिस ने दोनो को आईपीसी की धारा 41/411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बता दें कि दीपक थापा अभी जल्द ही जेल से छूटकर आया है।
इस संबंध में कोतवाल नौतनवा बिहागड़ सिंह ने बताया कि दोनों चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -