HomeNewsलखनऊ एस.टी.एफ. ने नोट छापने वाले दो शातिरों को किया गिरफ्तार

लखनऊ एस.टी.एफ. ने नोट छापने वाले दो शातिरों को किया गिरफ्तार

- Advertisement -
लखनऊ एसटीएफ टीम ने राजधानी के चिनहट थाना क्षेत्र के धावा गांव में नकली नोट छापने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हज़ारों रुपये के नकली नोट, स्कैनर व प्रिंटर बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार आरोपियों से एसटीएफ की टीम कड़ाई से पूछताछ करने में जुटी हुई है, तथा यह जानने की कोशिस की जा रही है कि फेक करेंसी के कारोबार में इन आरोपियों के साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं और ये  लोग अब तक कितने रुपये नकली नोट ठिकाने लगा चुके हैं?
 

 

एसटीएफ के उपाधीक्षक सत्यसेन यादव के नेतृत्व में निरीक्षक विजेन्द्र शर्मा की टीम ने चिनहट थाना क्षेत्र के टेल्को इंडस्ट्री के पास धावा गाँव से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी भारत गेस्ट हाउस धावा चिनहट लखनऊ में बड़े सादे लिबास और सादगी में रह रहे थे।

 

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान देशराज यादव पुत्र गया (बाराबंकी) और  रामरतन शर्मा पुत्र चन्द्रपाल शर्मा (बरेली) के रूप में की गयी। आरोपियों के कब्जे से 8700 रूपये के नकली नोट, 1300 रूपये के असली नोट, तीन मोबाइल, प्रिन्टर-स्कैनर और कटर आदि बरामद किये गये हैं।

 

(शिवरतन कुमार गुप्ता की रिपोर्ट )

 
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -