महराजगंज जिला स्थित खुटहा बाजार के मजार – ए – पाक में हजरत दाता मोजिबेपाक रहमतुल्लाह अलैह (दादा मियां) का सालाना उर्स अपनी परम्परानुसार पूरे अकीदत एवं सिद्दत से मनाया गया। उर्स का गागर जुलूस गद्दीनशीन अकरम शाह एवं आरीफुल आजम शाह के घर से निकल मुड़ीला बाजार स्थित जामा मस्जिद आया,जहाँ मस्जिद में गागर का पानी भर कर गागर महफ़िल – ए – जुलूस की रौनक में कौववालीयों के बीच मजार शरीफ लौटा।इस दौरान कौव्वाल नविश दादा मियां की खिदमत में कौव्वालियां,नात,कलाम आदि देर रात तक पेश करते रहे।
मजार – ए – पाक में सुबह चादर पोशी कार्यक्रम पेश किया गया।जिसमें पहला चादर गद्दीनशिनों की ओर से दादा मियां और शाह मिना शाह को पेश किया गया। फिर आम आवाम ने चादर शिरनी और गुलाब चढ़ा कर परिवार की तरक्की और सुख शांति के लिए दुआ मांगी।उर्स के पाक मौके पर दादा मियां के पिर (गुरु) हजरत शाह मिना शाह रहमतुल्लाह अलैह (लखनवी) का परम्पानुसार फ़ातिहा भी पढ़ी गई।उर्स के मौके पर पूरे मजार शरीफ को करीने से सजाया गया था।जायरीनों एवं मुरीदैनों को रहने,खाने के बेहतर बन्दोबस्त किए गए थे।उर्स मेले में बच्चों एवं नौजवानों ने झूला चरखी स्लीपर आदि का खूब लुत्फ़ उठाया।मेले में शांति ब्यवस्था के लिए खुटहा बाजार चौकी प्रभारी जे.बी.सिंह बघेल मयफोर्स डटे रहे।यहॉ स्थानीय नागरिकों के आलावा देश प्रदेश के साथ पड़ोसी मित्र राष्ट्र नेपाल के भी जायरीन और मुरिदैन ज्यारत के लिए शिरकत किए।जो मजार ए शरीफ में पूरी रात ज्यारत करते दिखे गए।तो वहीं अन्य ने कौव्वा लियों का भरपूर लुत्फ़ लिया।