महराजगंज जिला स्थित खुटहा बाजार के मजार – ए – पाक में हजरत दाता मोजिबेपाक रहमतुल्लाह अलैह (दादा मियां) का सालाना उर्स परम्परानुसार पूरे अकीदत से मनाया जा रहा है। उर्स का गागर जुलूस गद्दीनशीन के घर से मुड़ीला बाजार जामा मस्जिद आएगा,जहाँ मस्जिद में गागर का पानी भर कर गागर महफ़िल – ए – जुलूस की रौनक में मजार शरीफ लौट आएगी। इस दौरान कौव्वाल नविश दादा मियां की खिदमत में कौव्वालियां,नात,कलाम आदि पेश करेंगे।अगली दिन सुबह 2 नवम्बर जुमा को चादर पोशी कार्यक्रम पेश किया जाएगा। पहली चादर गद्दीनशिं की ओर से पेश की जाएगी। उर्स के पाक मौके पर दादा मियां के पीर हजरत शाह मिना शाह रहमतुल्लाह अलैह (लखनवी) का परम्पानुसार फ़ातिहा भी पढ़ा जाएगा। उर्स के मौके पर मजार शरीफ को करीने से सजाया गया हैं,जायरीनों एवं मुरीदैनों को रहने,खाने के बेहतर बन्दोबस्त किए गए हैं।