अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट पर अब तक के सबसे बड़े बम से किये गए हमले का विडियो सामने आया है। विडियो को अमेरिकी सेना के सेंट्रल कमांड के ट्विटर हैंडल पर जारी किया गया है। साथ ही अमेरिकी सेना की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि शाम 7:32 पर अफगानिस्तान के नान गरहर सूबे के अछिल जिले में ‘मदर ऑफ ऑल बम‘ गिराया। अमेरिकी सेना के मुताबिक आईएस के खिलाफ की गई इस बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत आतंकी संगठन के ठिकानों और सुरंगों को निशाना बनाया गया।
.@USFOR_A releases GBU-43 #MOAB strike video against #ISIS-K cave complex, #Nangarhar, #Afghanistan #DefeatDaeshhttps://t.co/MuhU7JXuNn pic.twitter.com/qBqptpuzbE
— U.S. Central Command (@CENTCOM) April 14, 2017
अमेरिकी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एयरक्राफ्ट की सहायता से इस बम को गिराया गया। सेना का कहना है कि यह हमला इस तरह से किया गया, जिससे नागरिकों को कम से कम क्षति हो और आतंकियों को निशाना बनाया जा सके।
जबकि अफगानिस्तान में अमेरिकी सेना के कमांडर जॉन. डब्ल्यू निकोलसन ने कहा, ‘आईएस का नुकसान बढ़ा है। वह अपनी सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आईईडी, बंकर और टनल्स का इस्तेमाल कर रहे थे।‘ हमले को जायज ठहराते हुए उनका कहना है कि आतंकी संगठन से निपटने का यह सही तरीका है।