HomeNewsउत्तर प्रदेश : 24 घंटे में मिले 959 मरीज, लखनऊ में सामने...

उत्तर प्रदेश : 24 घंटे में मिले 959 मरीज, लखनऊ में सामने आए सबसे ज्यादा मामले

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में धीरे-धीरे कमी देखी जा रही है. बीते 24 घंटे में यहां कोरोना के 959 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके अलावा प्रदेश में 13 लोगों की मौत भी हुई है. राज्य में कोरोना से मृतकों की संख्या बढ़कर अब 8,306 हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा तीन मौतें लखनऊ में हुईं हैं. वहीं, वाराणसी में दो मरीजों की जान गई. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि 24 घंटे में 1,391 मरीज पूरी तरह ठीक भी हुए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सबसे ज्यादा 199 नए मरीज राजधानी लखनऊ में सामने आए हैं. इसके अलावा मेरठ में 64, वाराणसी में 62 और गाजियाबाद में 45 नए मरीजों के कोविड-19 से पीड़ित होने की पुष्टि की गई है. इस बीच, राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ब्रिटेन, फ्रांस तथा अन्य देशों से प्रदेश आने वालों का पता लगाकर उनका आरटीपीसीआर पद्धति से जांच करवाने के एक बार फिर निर्देश दिए हैं. विदेशी पर्यटको को आइसोलेशन में भी रखने को कहा गया है.

योगी ने कहा कि विदेश से आए लोगों की सूची बनाकर उनकी जांच सुनिश्चित कराई जाए. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि जांच रिपोर्ट आने तक ऐसे व्यक्तियों को घर में ही किसी अलग स्थान पर रखा जाए. योगी ने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 से संबंधित आरटीपीसीआर व रैपिड एंटीजन जांच पूरी क्षमता के साथ किए जाएं, कोरोना वायरस के नए स्वरूप के दृष्टिगत जांच के लिए नए उपकरण मंगा लिए जाएं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -