उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Uttar Pradesh Congress Committee) के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू (Ajay Kumar Lallu) की रिहाई के लिए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सेवा सत्याग्रह (Seva Satyagrah) शुरू किया गया है.
प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी (Virendra Chaudhari) ने बताया कि पूरे प्रदेश में आज से अजय लल्लू की महारसोई संचालित की जा रही है. हमारे नेता को योगी सरकार ने इसलिए जेल में डाला है क्योंकि वे लोगों की सेवा कर रहे थे, लेकिन योगी आदित्यनाथ की जेल की सलाखें और फर्जी मुकदमें हमें सेवा से नहीं रोक सकती.
तो वहीं प्रदेश मीडिया संयोजक ललन कुमार (Lallan Kumar) ने कहा कि पूरे प्रदेश से लाखों लोगों के मैसेज, वीडियो संदेश आ रहे हैं. पूरे सूबे के गली-गली और गांव-गांव से इंसाफ पसंद लोग अजय कुमार लल्लू की रिहाई के लिए आवाज़ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा कि गरीब मजदूर विरोधी योगी आदित्यनाथ की सरकार के खिलाफ इस ‘सेवा सत्याग्रह’ में पार्टी 25 लाख लोगों को भोजन कराएगी.
उन्होंने कहा कि बीजेपी (BJP)की करतूतों को जन-जन तक ले जाने के लिए, प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू की रिहाई के लिए पूरे प्रदेश में 10 लाख पोस्टर लगाए जाएंगे. उत्तर प्रदेश सोशल मीडिया(Uttar Pradesh Social Media) के चेयरमैन मोहित पांडेय (Mohit Pandey) ने बताया कि आज 2 बजे से ट्विटर पर#यूपी_मांगे_अजय_लल्लू_की_रिहाई के नाम से हैशटैग चलाया जा रहा है.