वास्तु शास्त्र में आज हम बात करेंगे धातु की चीज़ें सही दिशा में रखने के बारे में. वास्तु शास्त्र में हर एक चीज़ को रखने के लिये एक सही दिशा निर्धारित होती है, जिससे उस चीज़ के और उस दिशा के शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं. उसी प्रकार धातु की चीज़ों को रखने के लिये भी एक सही दिशा निर्धारित है.
आपको बता दें वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में धातु की चीज़ें रखने के लिये सबसे सही दिशा पश्चिम और वायव्य कोण, यानी उत्तर-पश्चिम दिशा है. इन दोनों ही दिशाओं में धातु की कोई चीज़ रखना शुभ फलदायी होता है. पश्चिम दिशा में धातु रखने के क्या फायदे हैं, पहले ये मैं आपको बता देता हूं. पश्चिम दिशा में धातु की चीज़ें रखने से सबसे अधिक फायदा घर की छोटी बेटी को होता है.
इससे उनका हर्ष तत्व मजबूत होता है और उनकी खुशी बनी रहती है. साथ ही मुंह से जुड़ी परेशानियां नहीं होती और चेहरे का निखार बना रहता है.