HomeNationalआधार कार्ड से जल्द कर सकेंगे ट्रान्‍जैक्‍शन

आधार कार्ड से जल्द कर सकेंगे ट्रान्‍जैक्‍शन

- Advertisement -

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद कैशलेस इकॉनमी की दिशा में सरकार एक और बड़ा कदम उठाने जा रही है। अपनी नई योजना के तहत सरकार अब 12 नंबर वाले आधार कार्ड के जरिए भुगतान प्रक्रिया जल्द ही शुरू करेगी।

यूनिक आइडेन्टिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया के डायरेक्‍टर जनरल अजय पांडे के मुताबिक आधार नंबर से जुड़े ट्रान्‍जैक्‍शन कार्ड-रहित और पिन-रहित होंगे। इसकी मदद से एंड्रॉयड मोबाइल फोन यूजर्स अपने आधार नंबर और फिंगरप्रिंट के जरिए डिजिटल ट्रान्‍जैक्‍शन कर सकेंगे।  इसके लिए हर मोर्चे पर रणनीति बनानी होगी जिनमें मोबाइल बनाने वाली कंपनियां, मर्चेंट्स और बैंक शामिल होंगे। सरकार ने इसे साकार करने की खातिर विभिन्‍न क्षेत्रों में काम करना शुरू कर दिया है।

वहीँ नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने कहा है कि, ‘हम मोबाइल बनाने वाली कंपनियों से कह रहे हैं कि देश में जो भी मोबाइल फोन बनाए जा रहे हैं, उनमें इरिस या अंगूठे के जरिए पहचान वाला सिस्‍टम जुड़ा हो ताकि आधार कार्ड के जरिए ट्रान्‍जैक्‍शन को कामयाब बनाया जा सके।’ अमिताभ कांत ने यह भी कहा कि आधार ट्रान्‍जैक्‍शन के अलावा सरकार कैश ट्रान्‍जैक्‍शन को हतोत्‍साहित करने की दिशा में भी अहम कदम उठा रही है। कैश ट्रान्‍जैक्‍शन को जहां महंगा बनाया जाएगा। साथ ही डिजिटल पेमेंट करने वालों को इन्‍सेटिव देने जैसे कदम भी उठाए जा सकते हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -