HomeNewsग्रामीणों ने की 'भाजपा' समर्थकों की पिटाई, विधायक ने भाग कर बचाई...

ग्रामीणों ने की ‘भाजपा’ समर्थकों की पिटाई, विधायक ने भाग कर बचाई जान

- Advertisement -

शिवरतन कुमार गुप्ता ।  भारतीय समाचार

योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सुशासन एवं अच्छे दिन की बानगी उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले की सदर विधान सभा क्षेत्र में इन दिनों खूब दिख रही है। यहॉ के सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया को बरवा राजा बरई पट्टी के ग्रामीणों ने लाठी डण्डा लेकर दौड़ा लिया। यह घटना 4 दिसम्बर मंगलवार को अपराह्न करीब 2 बजे की है। पद यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया बरवा राजा बरई पट्टी गांव में पहुंचे थे। इस दौरान गांव के नाराज युवकों ने विधायक को काले झण्डे दिखाते हुए सदर बिधायक जयमंगल कन्नौजिया मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। तो वहीं ग्रामीणों की भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने विधायकके समर्थकों को दौड़ा दौड़ा कर भी पीटा ,जिसमें सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। इस घटना की वीडियो वायरल होते ही जहां जिले के भाजपाई शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं वहीं विपक्षी पार्टी को एक मजबूत मुद्दा भी मिल गया।

ग्रामीणों का आरोप है की चुनाव में किए गए एक भी वायदे को सदर विधायक ने अभी तक पूरा नहीं किया,बल्कि चुनाव जितने के बाद आज तक गांव में नहीं आए। बावजूद गांव वालों ने उन्हें गांव में हुए यज्ञ कार्यक्रम का मुख्य अतिथि बनाया तब भी यज्ञ कार्यक्रम में सदर विधायकशामिल नहीं हुए। आज पार्टी हाईकमान के निर्देश पर पद यात्रा लेकर गांव में मोदी और योगी के तारीफों का ढोल बजाने आए हुए हैं।

इस घटना से जिले की राजनीति की तासीर जहां इस ठण्ड के मौसम में गर्म हो गई है,वहीं यह नेताओं के लिए एक जरूरी सबक जैसा है। आगे अब नेता जी लोगों को सोंचना होगा की जनता के बीच झूठ बोलने से काम बनेगा या वायदे पूरे करने से,जनता विकास चाहती है न की नेता जी का भारी भरकम लाव लश्कर।

आइए देखते हैं की घटना की तत्कालीन वीडियो रिकॉर्डिंग….

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -