HomeBiharलव गुरु मटुक नाथ पर डांस पड़ा भारी,हुए निलंबित

लव गुरु मटुक नाथ पर डांस पड़ा भारी,हुए निलंबित

- Advertisement -

पटना : लव गुरु के नाम से सुर्ख़ियों रहने वाले पटना विश्विद्यालय के हिंदी विभाग के प्रोफेसर मटुकनाथ एक बार फिर निलंबित कर दिए गए है। अपने से 30 साल छोटी छात्रा संग शादी करके वाले प्रोफेसर मटुक नाथ फिर चर्चा में है। लेकिन इस बार चर्चा की वजह बना है उनका छात्राओं के साथ किया गया अश्लील डांस।

matu3_1454949797
इसके पहले मटुकनाथ छात्रा जूली से शादी करने के बाद भी निलंबित हुए थे। लेकिन बाद में निलंबन वापस ले लिया गया था। पटना यूनिवर्सिटी के हिन्दी विभाग के एचओडी मटुकनाथ चौधरी लवगुरु के नाम से जाने जाते हैं।

लेकिन इस बार लवगुरु छात्राओं के साथ डांस कर फंस गए। एक तरफ यू-ट्यूब पर वीडियो वायरल होने के बाद जहाँ उनका मजाक बनाया जा रहा है, तो वहीँ उन्हें निलंबन का भी समाना करना पड़ रहा है। इसके साथ अश्लील डांस के मामले में मटुकनाथ पर वीसी की तरफ से दिए गए आदेश को न मानने का भी आरोप है।

मटुकनाथ पर आरोप लगा  है कि उन्होंने ने भुगतान के किसी मामले में दिए गए आदेश को नजर अंदाज कर दिया था। मटुकनाथ के साथ-साथ हिन्दी विभाग के शिक्षक डा. दिलीप राम को अनुशासनहीनता को लेकर निलंबित किया गया है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -