राजकोट: राजकोट के मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम आज ऐसा रिकार्ड दर्ज हो गया जिसके बारे मे उन्होंने सपनों में भी नहीं सोचा होगा। पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में हिट विकेट होते ही विराट कोहली, लाल अमरनाथ के बाद कप्तान के तौर पर हिट विकेट होने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इसके पहले कप्तान के तौर पर लाल अमरनाथ २७ जून १९४९ में वेस्टंडीज के खिलाफ खेलते हुए १३ रन के स्कोर पर हिट विकेट हुए थे।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास मे अब तक २२ भारतीय खिलाडी हिट विकेट हो चुकें हैं। जिसमे कप्तान के रूप में विराट कोहली के साथ लाल अमरनाथ शामिल है वहीँ लाल अमरनाथ के बेटे मोहिन्दर अमरनाथ ३ बार इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा चुकें हैं। विराट कोहली से पहले १० मई २००२ को वीवीएस लक्ष्मण वेस्टंडीज के खिलाफ १३० रन बनाकर हिट विकेट हुए थे।