HomeUttar Pradeshटैगोर इण्टर कॉलेज ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली

टैगोर इण्टर कॉलेज ने निकाला मतदाता जागरूकता रैली

- Advertisement -

महराजगंज :  खुटहा बाजार स्थित टैगोर इण्टर मीडिएट कॉलेज के छात्रों ने सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया।विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियां लिए छात्र छात्राओं ने “हम अपना फर्ज निभाएंगे,सबसे मतदान कराएंगे,आओ मिलकर अलख जगाएं,शत प्रतिशत मतदान कराएं” आदि नारों के साथ लोगों को वोटिंग के लिए प्रेरित कर रहे थे।मतदाता जागरूकता रैली टैगोर इण्टर कॉलेज से निकल कर सराय खुटहा,लखरैइयां,बरवा फहीम,खुटहा बाजार,भीखमटोला,मुड़ीला बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः कॉलेज ग्राउण्ड पहुंची।

इस अवसर पर पण्डित दिन दयाल इण्टर कॉलेज महराजगंज के प्रबन्धक/जी एस वी एस इण्टर कॉलेज के प्रिंसिपल/मुख्य अतिथि बिजय बहादुर सिंह एवं सराय खुटहा एवं खुटहा बाजार के ग्राम प्रधान/विशिष्ट अतिथि अवध किशोर,अविनाश कुमार “एडवोकेट” ने मतदान की बारीकियों पर बखूबी चर्चा करते हुए अतीत एवं वर्तमान को बताया।कॉलेज के व्यवस्थापक/प्रबन्धक श्री कौशल किशोर चौरसिया ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि गणों का आभार प्रकट किया।रैली को मुख्य अतिथि विजय बहादुर सिंह,अवध किशोर,अविनाश कुमार “एडवोकेट”, खुटहा बाजार चौकी प्रभारी श्री जे.बी.सिंह बघेल ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।

रैली में सभी छात्र छात्राओं के साथ लेडी प्रिंसिपल श्रीमती पूनम चौरसिया,अनिरुद्ध प्रसाद वर्मा,सोनू सिद्दीकी,दिलीप कुमार,सुरेश कुमार,ममता वर्मा,घनश्याम राव,नीलम,सत्यनारायन वर्मा,फुलेश्वर प्रसाद,सुनील कुमार शर्मा सहित समस्त अध्यापक मौजूद रहे।

(शिवरतन कुमार गुप्ता )
भारतीय समाचार

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -