मुंबई। मुंबई-भोपाल जेट एयरवेज फ्लाइट को बारातियों द्वारा दो घंटे तक रोके जाने का मामला सामने आया है। घटना फ्लाइट 9W 7083 की है जिसे मुंबई से दो दिसंबर को सुबह 5.55 उड़न भरनी थी। लेकिन शादी में जा रहे 80 लोगों ने अपने 17 अन्य साथियों को सीट ना मिलने पर नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया था । इसके चलते विमान आठ बजे उड़ा और नौ बजकर 10 मिनट पर भोपाल पहुंचा। प्लेन में सवार बारातियों ने तब तक उसे रोक रखा जब तक उनके बाकि साथी नहीं आ गए। इस दौरान उन्होंने ना केवल जेट एयरवेज के स्टाफ पर दबंगई की बल्कि दूसरे यात्रियों को घूस देकर प्लेन से उतारने की कोशिश भी की।
बताया जा रहा है की जिस परिवार के लोगों ने दादागिरी की वे मंत्री के करीबी हैं। खबरों के मुताबिक बारातियों ने प्लेन के दरवाजों को बंद करने से रोक दिया और अपने साथियों के आने का इंतजार करने को कहा। दरअसल मामला जेट एयरवेज की तरफ से 17 लोगों की टिकटें ओवरबुक करने का बताया जा रहा है।
वहीँ इस मामले पर जेट एयरवेज ओर से कहा गया है की बारात के लोगों ने एयरलाइन के ऑफर को स्वीकार करने से मना कर दिया और बाकी साथियों के साथ मिलकर फ्लाइट को रोके रखा। इससे उपद्रवी स्थिति बन गई जिससे फ्लाइट 90 मिनट लेट हो गई। साथ ही विमान में बैठे बाकी लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ी। जब की डीजीसीए के नियमों के अनुसार फ्लाइट के उड़ने से 45 मिनट पहले चेक इन काउंटर बंद हो जाते हैं।