राजस्थान के जयपुर (Jaipur) से पश्चिम बंगाल (West Bengal) जा रही एक निजी बस शुक्रवार की शाम गंगापार नवाबगंज थाना अंतर्गत साहपुर ग्राम सभा के पास पलट गई. बस हादसा उस समय हुआ जब बस एक पुलिया के पास रेलिंग तोड़कर 15 फुट नीचे गिर गई.
इस हादसे में बस में सवार 20-22 लोग घायल हो गए.नवाबगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक सुरेश सिंह ने बताया कि यह बस जयपुर से पश्चिम बंगाल जा रही थी और बस में करीब 35 प्रवासी श्रमिक सवार थे.
शाम करीब 8:40 बजे ड्राइवर को झपकी आ गई जिससे बस रेलिंग तोड़कर सर्विस लेन के आगे 15 फुट गड्ढे में गिर गई.उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में करीब 20-22 लोग घायल हुए हैं जिसमें दो-तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं.
गंभीर रूप से घायल लोगों को सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है.सुरेश सिंह ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस का ड्राइवर भाग गया जिसकी तलाश की जा रही है. इस बस में केवल पुरुष श्रमिक सवार थे.
उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में करीब 20-22 लोग घायल हुए हैं जिसमें दो-तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. गंभीर रूप से घायल लोगों को सरकारी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है, जबकि मामूली रूप से घायल लोगों का प्राथमिक उपचार कर दिया गया है.