वॉट्सऐप में इन दिनों काफी बदलाव नज़र आ रहें हैं। कंपनी ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को पुख्ता बनाने के साथ साथ दो बड़े बदलाव किए हैं। जहाँ फेसबुक डेटा लीक के बाद यूरोप में 25 मई से जनरल डेटा प्रोटेक्शन रेगुलेशन लागू होने वाला है। वहीँ उससे पहले वॉट्सऐप ने अपनी टर्म और प्राइवेसी सर्विस को अपडेट कर दिया है। वॉट्सऐप के मुताबिक, इस अपडेट के साथ यूजर्स से पर्सनल इंफॉर्मेशन के लिए कोई नया अधिकार नहीं मांगा जाएगा। कंपनी मौजूद इंफॉर्मेशन को प्रोटेक्ट करने के मकसद से यह कर रही है।
इसके साथ ही वॉट्सऐप ने प्राइवेसी सेटिंग्स के अलावा दो और बदलाव किए हैं। यूरोप के देशों में वॉट्सऐप ने यूजर की न्यूनतम आयू 16 वर्ष कर दी है।इसके अलावा, यह पहला मौका होगा जब यूजर उस डेटा को डाउनलोड कर पाएगा, जो वह वॉट्सऐप के साथ शेयर कर रहा है। अगले कुछ हफ्तों में वॉट्सऐप का ये फीचर सभी यूजर्स तक पहुंच जाएगा।
अपने ब्लॉग पोस्ट में वॉट्सऐप ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वह यूजर्स के उस डाटा को कलेक्ट करता है, जो उसकी सर्विस से जुड़े होते हैं। वॉट्सऐप यूजर्स के मैसेज या फाइल सेव नहीं करता। यूजर्स का कॉल लॉग भी स्टोर नहीं किया जाता. वॉट्सऐप यूजरनेम, रिपोर्ट का टाइम, किस वक्त यूजर ऑफ लाइन होता है और किस वक्त ऑनलाइन, आईपी एड्रेस, फोन टाइप, प्रोफाइल फोटो, वो फोन नंबर जो आप बिना नाम से अपलोड करते हैं, ग्रुप के नाम, टर्म ऑफ सर्विस, ब्लॉक्ड यूजर की जानकारी स्टोर करता है।
खबरों के मुताबिक वॉट्सऐप, एंड्रॉयड यूजर्स के लिए नया फीचर लाने वाला है। इस फीचर को वॉट्सऐप बीटा वर्जन पर टेस्ट कर रहा है। बताया जाता है कि ये फीचर वॉयस मैसेज सेव करने को लेकर है। इस फीचर की मदद से आप अपने वॉयस मैसेज को किसी को सेंड करने से पहले सेव कर सकते हैं। इसका फायदा ये है कि अगर वॉयस मैसेज रिकॉर्ड करते समय किसी का कॉल आ जाता है और आपको कॉल लेना पड़ता है, ऐसे में आपके वॉयस मैसेज का क्या होगा। इस फीचर की मदद से आप अपने वॉयस मैसेज को सुन सकते हैं और अगर आपको लगता है कि मैसेज ठीक है, तो इसे सेंड कर सकते हैं। हालांकि, अभी भी वॉट्सऐप के इस फीचर में रिकॉर्डिंग रिज्यूम करने का आप्शन नहीं है।