इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप ने एंड्रायड, आईओएस और विंडोज स्मार्टफोन पर अपना नया वीडियो कालिंग फीचर अपडेट किया है। एक अनुमान के मुताबिक इस अपडेट के बाद लगभग दुनिया भर में 160 मिलियन व्हाट्सएप यूजर्स को वीडियो कॉलिंग के लिए शायद ही किसी और एप्लीकेशन की जरुरत महसूस हो।
व्हाट्सएप अपडेट को लेकर ऑफिशियल ब्लॉग पोस्ट में कंपनी की तरफ से कहा गया है कि “व्हाट्सएप को लेकर हमारा यही लक्ष्य रहा है की हम लोगो को जोड़ने में जितनी हो सके उतनी मदद करें। इसका मतलब हम ऐसा उत्पाद बनाने चाहते थे जो इस्तेमाल करने में बेहद आसान हो और यूजर जहाँ भी हो एप का इस्तेमाल कर सके।”
वहीँ वीडियो कलिंग फीचर पर कंपनी की तरफ से कहा गया है कि ”हम व्हाट्सएप में ये नया फीचर इसलिए लेकर आये हैं क्योंकि कभी-कभी टेक्स्ट और वॉइस काफी नहीं होते। वीडियो पर आप छोटे-बड़े खूबसूरत पलों को जी सकते हैं। साथ ही हम चाहते थे की इस फीचर का प्रयोग हर कोई कर सके, न की यह केवल उनके लिए हो, जो महँगे फोन रखते हैं या जिन क्षेत्रों में अच्छे नेटवर्क उपलब्ध हैं।”
आईये जानतें है व्हाट्सएप के नए अपडेट की खूबियों के बारे में
1- व्हाट्सएप के नए अपडेट से उन यूजर्स को फायदा होगा जो 3जी और 4जी इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर रहें है। अगर आप 2जी नेटवर्क प्रयोग कर रहे हैं, तो भी वीडियो कालिंग का मजा ले सकते हैं।
2- व्हाट्सएप वीडियो कालिंग को एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्शन से लैस कर पूरी तरह सुरक्षित बना दिया गया है। अब इसे सेंडर और रिसीवर के अलावा और कोई नहीं देख सकता।
3- व्हाट्सएप चैट की ही तरह अब वीडियो कॉल भी केवल आपकी फोनबुक लिस्ट के आधार पर ही की जा सकेगी।
4- व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग फीचर स्लो नेटवर्क पर भी कार्य करता है।