जानिए कौन हैं पायल घोष? किसने लगाए अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के गंभीर आरोप 

दरअसल अभिनेत्री पायल घोष ने ट्वीट कर लिखा- ‘अनुराग कश्यप ने बेहद बुरी तरीके से खुद को मुझ पर फोर्स किया. नरेंद्र मोदी जी प्लीज एक्शन लीजिए और देश को देखने दीजिए कि इस क्रिएटिव इंसान के पीछे के राक्षस को. मुझे पता है कि ये मुझे नुकसान पहुंचा सकता है. मेरी सुरक्षा खतरे में है. प्लीज मदद कीजिए.’ इस ट्वीट के बाद चर्चा होनी शुरू हो गई है कि आख़िरकार पायल घोष है कौन? तो चलिए हम आपको बताते हैं

पायल घोष एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने साउथ और हिंदी फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 2017 में ऋषि कपूर की फिल्म पटेल की पंजाबी शादी से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. कोलकाता की रहने वाली पायल ने वहीं के सेंट पॉल्स मिशन स्कूल से पढ़ाई की है. वहीं कोलकाता के स्कॉटिश चर्च कॉलेज से ग्रेजुएशन की है. वे फिलहाल मुंबई में रह रही हैं.

17 साल की उम्र में पायल घोष ने बीबीसी की टेलीफिल्म Sharpe’s Peril में काम किया था. वे इस फिल्म के ऑडिशन के लिए एक दोस्त के साथ गई थी और सेलेक्ट हो गईं. अंग्रेजी सोल्जर Richard Sharpe पर बनी इस फिल्म में पायल ने बंगाल के एक स्वतंत्रता सेनानी की बेटी का किरदार निभाया था, जो गांव में रहती थी. पायल ने एक कैनेडियन फिल्म में भी काम किया था, जिसमें वे एक स्कूल की लड़की बनी थीं. इस लड़की को अपने पड़ोसी के नौकर से प्यार हो जाता है.

पायल के माता-पिता नहीं चाहते थे कि वे एक्टिंग करें. इसलिए अपनी कॉलेज की छुट्टियों में वे कोलकाता से मुंबई भाग आई थीं. इसके बाद उन्होंने मुंबई की नामित किशोर एक्टिंग अकेडमी को जॉइन किया. वहीं उनकी मुलाकात चंद्रा शेखर येलेती से हुई, जिन्होंने पायल को तेलुगू फिल्म Prayanam में काम दिया. इस फिल्म में उनके साथ मंछु मनोज ने काम किया था

बाद में पायल घोष ने Oosaravelli और Mr. Rascal जैसी तेलुगू फिल्मों में भी काम किया. इसके अलावा उन्होंने Varshadhaare नाम की कन्नड़ फिल्म में भी काम किया है. साल 2012 में विवेक अग्निहोत्री ने पायल को अपनी फिल्म फ्रीडम में रोल दिया था. ये फिल्म शूट हुई लेकिन कभी रिलीज नहीं हुई.

उन्हें कॉमेडी फिल्म पटेल की पंजाबी शादी में काम मिला. इस फिल्म में उनके हीरो वीर दास थे. डायरेक्टर संजय छेत की ये फिल्म 15 सितम्बर 2017 को दुनियाभर में रिलीज हुई थी. इसमें परेश रावल, ऋषि कपूर और प्रेम चोपड़ा ने काम किया था. इस फिल्म को खास पसंद नहीं किया गया और ये बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी नहीं कर पाई थी. फिल्मों के अलावा पायल घोष ने टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में भी काम किया हुआ है. उन्होंने राधिका का किरदार निभाया था.

पायल घोष द्वारा अनुराग कश्यप पर इल्जाम लगाने के बाद से कई सोशल मीडिया यूजर्स रिएक्ट कर रहे हैं. नेशनल कमीशन फॉर वीमेन की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने भी इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि पायल NCW को शिकायत भेजे. वहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी रिएक्ट कर अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी की मांग की है.

इसे लेकर शनिवार देर रात अनुराग कश्यप ने भी अपना पक्ष रखा. अनुराग कश्यप ने इस मुद्दे पर कई सारे ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “क्या बात है, इतना समय ले लिया मुझे चुप करवाने की कोशिश में. चलो कोई नहीं. मुझे चुप कराते कराते इतना झूठ बोल गए कि औरत होते हुए दूसरी औरतों को भी संग घसीट लिया. थोड़ी तो मर्यादा रखिए मैडम. बस यही कहूंगा कि जो भी आरोप हैं आपके सब बेबुनियाद हैं.”

अपने अगले ट्वीट में अनुराग ने लिखा, “बाकी मुझपे आरोप लगाते लगाते, मेरे कलाकारों और बच्चन परिवार को संग में घसीटना तो मतलब नहले पे चौका भी नहीं मार पाए. मैडम दो शादियां की हैं, अगर वो जुर्म है तो मंजूर है और बहुत प्रेम किया है, वो भी कबूलता हूं.”

अपनी सफाई में अनुराग कश्यप ने आगे ट्वीट किया कि चाहे मेरी पहली पत्नी हों, या दूसरी पत्नी हों या कोई भी प्रेमिका या वो बहुत सारी अभिनेत्रियां जिनके साथ मैंने काम किया है, या वो पूरी लड़कियों और औरतों की टीम जो हमेशा मेरे साथ काम करती आयीं हैं, या वो सारी औरतें जिनसे मैं मिला बस, अकेले में या जनता के बीच में, इस तरह का व्यवहार ना तो कभी करता हूं ना तो कभी किसी कीमत पे बर्दाश्त करता हूं. बाकी जो भी होता है देखते हैं. आपके वीडियो में ही दिख जाता है कितना सच है कितना नहीं, बाकी आपको बस दुआ और प्यार. आपकी अंग्रेजी का जवाब हिंदी में देने के लिए माफी.

इसके बाद एक आखिरी ट्वीट में अनुराग ने लिखा, “अभी तो बहुत आक्रमण होने वाले हैं. यह बस शुरुआत है. बहुत फोन आ चुके हैं, कि नहीं मत बोल और चुप हो जा. यह भी पता है कि पता नहीं कहां-कहां से तीर छोड़े जाने वाले हैं. इंतजार है.”

Hot this week

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

भारत-बांग्लादेश के बीच बैठक के बाद बनी सहमति, कोलकाता से चटगांव के बीच चलेगी बस

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) ने शनिवार को कोलकाता...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...

Topics

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...
spot_img

Related Articles

Popular Categories